मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढे आठ बजे हवा में नमी का स्तर 100 फीसदी रहा। दिन के समय ठंडी का एहसास बना रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की संभावना जताई गई है। दिल्ली एनसीआर में सोमवार को भीषण कोहरा पड़ने से विजिबिलिटी में कमी थी। जिसका सीधा प्रभाव दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे पर पड़ा है। दृश्यता कम होने के चलते 21 फ्लाइटों को डाइवर्ट करना पड़ा, जबिक पांच उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वहीं 500 उड़ानों में देरी हुई है। कोहरे की दृष्यता काफी होने की वजह से उत्तर रेलवे रीजन में 30 ट्रेनें देरी से दौड़ रही हैं। हालांकि अभी तक कोई भी ट्रेन की रद्द होने की सूचना नहीं मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर तेज हवाओं के प्रभाव से 31 दिसम्बर की शाम से दिल्ली व एनसीआर में हवा की रफ्तार में तेजी आई गई। वहीं नए साल के जश्न में दिल्लीएनसीआर के लोगों को हल्की बारिश का सामना करना पड़ेगा। यह सिलसिला 2 जनवरी से शुरु होकर 3 जनवरी तक चलेगा। उसके बाद एक बार फिरसे मौसम में परिवर्तन दिखाई देगा। 4 व 5 जनवरी को घना कोहरा पड़ने की उम्मीद जताई गई है। इस पूरे हफ्ते न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 7 डिग्री और 16 डिग्री तक जाने की संभावना हैं। हालांकि बीच में शहर के तापमान में उतार चढाव होने की संभावना है।