नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने शनिवार को 65वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों (एसजीएफआई) के अंतर्गत अंडर-19 (बालक एवं बालिका) लॉन टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। इसके साथ ही आर.के. खन्ना स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय खेलों का समापन हो गया। इस अवसर पर दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित राजपाल, अखिल भारतीय टेनिस संघ की चयन समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह और अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 23 राज्यों से चयनित होकर आए कुल 232 टेनिस खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 दिसम्बर को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया था।
इस अवसर पर रिजिजू ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को मेडल व पुरस्कार प्रदान किये और विधिवत खेलों के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विजेता खिलाड़ियों व टीमों को बधाई दी। इस अवसर पर डीएलटीए के निदेशक कर्नल रणवीर सिंह चौहान और कर्नल ए.के. बोहरा के अलावा केन्द्रीय विद्यालय संगठन के तमाम वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ऑवर ऑल रिजल्ट : व्यक्तिगत स्पर्धा के बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार तमिलनाडु के भूपति सकवेलिव को, द्वितीय पुरस्कार हरियाणा के अजय मलिक को, तीसरे स्थान पर भी हरियाणा के दिवेश गहलोत रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र की प्रेरणा विचारे, दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश की वंशिका चौधरी को और तीसरे पायदान पर पंजाब की सारा देव रही।
टीम स्पर्धा : बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर हरियाणा, दूसरे पर गुजरात और तीसरे पर मध्य प्रदेश रहा। वहीं बालिका वर्ग में आंध्र प्रदेश प्रथम, दिल्ली दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।