लखनऊ : शीतलहर और ठंड के कारण इस समय आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त—व्यस्त है। ठंड के साथ ही कोहरे के कारण जहां एक तरफ लोग घरों में दुबकने के लिए विवश हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई ट्रेनों व विमान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह लखनऊ रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर लोग अपनी-अपनी ट्रेन व प्लेन की लेट-लतीफी के कारण परेशान रहे। लखनऊ से मुंबई जाने वाली गो एयर की उड़ान जी8-396 करीब डेढ़ घंटे, मुंबई से लखनऊ आनी वाली गो एयर की उड़ान जी8-2610 एक घंटे दस मिनट, गो एयर की उड़ान जी8-392 सवा एक घंटे, इंडिगो की उड़ान 6ई-5317 एक घंटे और एयर इंडिया की उड़ान एआई-991 भी 30 मिनट की देरी से परिचालित हुई।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई-991 समय से 40 मिनट, उड़ान एआई-811 दिल्ली से लखनऊ 35 मिनट और इंडिगो की उड़ान 6ई-5003 तीस मिनट लेट हुई। हवाई यातायात की तरह ही ट्रेनों की लेटलतीफी भी बरकरार है। रात को जोधपुर रवाना होने वाली मरुधर एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से शुक्रवार सुबह रवाना हुई, जबकि 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पांच घंटे, 18104 जलियांवालाबाग एक्सप्रेस पांच घंटे, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 7.30 घंटे, 12556 बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस छह घंटे और 14866 मरुधर एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से आयी।
लखनऊ-कानपुर रेलखंड की चार मेमू ट्रेनें गुरुवार को अचानक निरस्त कर दी गईं। कई ट्रेनें घंटों देरी से आयीं जबकि विमान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं । दैनिक यात्रियों के लिए सुबह सात बजे लखनऊ जंक्शन से कानपुर जाने वाली 64203 मेमू को अचानक निरस्त कर दिया गया। इस मेमू के निरस्त होने से सुबह 9.10 बजे कानपुर से लखनऊ आने वाली मेमू 64206 भी रद्द रहीं। सुबह 9.35 बजे लखनऊ से रवाना होकर कानपुर जाने वाली मेमू 64205 और कानपुर से चलकर दोपहर पौने दो बजे चलने वाली 64210 मेमू निरस्त कर दी गई।