कहा, तेजी के साथ छत्तीसगढ़ कर रहा बेहतरीन प्रदर्शन
आदिवासी महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल
रायपुर : रायपुर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय आदिवासी महोत्सव में पहले दिन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनके कैबिनेट के साथियों की दिल खोलकर तारीफ की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ काफी तेजी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। अपने उद्बोधन के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना नोट बंदी को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए और कहा कि ऐसे फैसले देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ कर रख देते हैं। उन्होंने अनेकता में एकता दिखने की झलक छत्तीसगढ़ में आज दिखने की बात कही।
भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे सुदृढ़ अर्थव्यवस्था किसी प्रदेश की है, तो वो छत्तीसगढ़ की है। उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए हो पाया, क्योंकि यहां की सरकार ने आदिवासियों, गरीबों और पिछड़े लोगों की बातों को सुना, उन्हें अधिकार देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि सिर्फ नृत्य के आयोजन में ही आपको शामिल नहीं किया जाना चाहिये, बल्कि आपके विचारों को भी शामिल किया जाना चाहिये। मुझे खुशी है कि आदिवासियों की बात छत्तीसगढ़ सरकार में सुनाई पड़ रही है। छत्तीसगढ़ सरकार तेंदुपत्ता के समर्थन मूल्य, केस वापसी, जमीन लौटाने की बात में आदिवासियों की बात सुनीं, इस सरकार में सबकी आवाज सुनाई पड़ रही है। नक्सल हिंसा में कमी आयी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक की नहीं सबकी आवाज सुनाई देती है।
और कलाकारों के साथ मंच पर थिरकने लगे राहुल
राहुल गांधी ने कहा कुछ दिन पहले बघेल जी ने मुझे कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का डांस और म्यूजिक का फ़ेस्टिवल किया जा रहा है। अगर आदिवासियों की बात होती है तो मैं 2 मिनट में शामिल हो जाता हूं। हमें आदिवासियों के इतिहास को समझने का मौका मिलेगा। मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ को चलाने में आपकी आवाज सुनाई दे और आपके विचार शामिल किए जाए। देश दुनिया भर से आदिवासी आये है। यह बहुत अच्छा कदम है। आदिवासियों के सामने देश में बहुत समस्याए हैं। लेकिन खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आवाज सुनाई दे रही है।