CM योगी ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, जाना सुविधाओं का हाल

मेडिकल काॅलेज, अस्पताल, रेलवे व बस स्टेशन के परिसर में खोलें रैन बसेरा
रैन बसेरों में उचित स्थान पर सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: योगी

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार देर रात लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान और पुराने एस0एस0पी0 कार्यालय के समीप एवं केजीएमयू स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए लोगों से उनका हाल-चाल लेते हुए सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मेडिकल काॅलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के परिसर में एक-एक रैन बसेरा स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग/नगर निगम/नगर निकाय द्वारा यह रैन बसेरे स्थापित किए जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति जो अपने परिवार के रोगी की चिकित्सा के लिए शहर आया है, उसे किसी भी हालत में खुले में सोने पर मजबूर न होना पड़े। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति पटरी अथवा सड़क के किनारे न सोए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैन बसेरों को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के निर्देश देते हुए कहा कि महिला एवं पुरुष शौचालयों की अलग-अलग व्यवस्था की जाए। रैन बसेरों में पर्याप्त बेड, कम्बल, चादर तथा गर्म पानी इत्यादि उपलब्ध हों। चादरों को नियमित रूप से बदला जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों में उचित स्थान पर सी0सी0टी0वी0 की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिलाधिकारियों को जरूरतमन्दों को कम्बल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए 19 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है। इस अनुदान राशि का सदुपयोग करते हुए जिला प्रशासन जरूरतमन्दों को तुरन्त कम्बल व ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, जल शक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, एस0एस0पी0 लखनऊ कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com