लखनऊ : सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर प्रदेश में हुए उपद्रव को लेकर माहौल शांत होने के बाद भी प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। इस मामले में कोई भी ढिलाई नहीं बरतना चाहता। इसी को लेकर गुरुवार को भी मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद व मुजफ्फरनगर में इंटर सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मुजफ्फरनगर में तो इंटरनेट सेवा 28 दिसम्बर तक बंद किया गया है लेकिन मथुरा व फिरोजाबाद में तक की सूचना के लिए कल तक बंद है। मथुरा में गुरुवार को भी कुछ अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते उस पर काबू पा लिया। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद की इंटरनेट सेवाएं गुरुवार को सुबह से पुन: बंद कर दी गयी। इससे पहले इन शहरों में बुधवार को इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी गयी थी। आगरा एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि आज सुबह से एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा आज के लिए बंद की गयी है।