लखनऊ : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने योगी से प्रयागराज में अगले माह से प्रारम्भ हो रहे माघ मेले की व्यवस्था को लेकर चर्चा की। महंत नरेंद्र गिरी आज मुख्यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे और योगी से मिले। मुलाकात के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री से उन्होंने माघ मेले की व्यवस्था अच्छे ढंग से करवाने को कहा। तीर्थराज प्रयाग में संगम की रेती पर अगले माह पौष पूर्णिमा से माघ मेले का आयोजन है। इस मेले में लाखों संत, महात्मा और श्रद्धालु पूरे माघ मास तक प्रवास कर गंगा तट पर कल्पवास का अनुष्ठान करते हैं। शासन द्वारा इस मेले की पूरी व्यवस्था की जाती है।
उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं को कुम्भ की तरह पर्याप्त सुविधाएं दिए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की, जिसे योगी ने पूरा करने का आश्वासन दिया। महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि प्रयागराज में संगम के पास की जमीन छावनी परिषद की है। ऐसे में वहां स्थापित छोटे-छोटे मंदिरों को छावनी परिषद द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह इस संबंध में रक्षा मंत्रालय से वार्ता कर मंदिरों की सुरक्षा करवायें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले के निराकरण के बारे में भी आश्वस्त किया है।