सुशासन दिवस के रूप में मनाई गयी अटलजी की जयंती
अदलहाट (मिर्जापुर) : क्षेत्र के पथरौरा गाँव में भाजपा के जिला कार्य समिति के सदस्य संजय श्रीवास्तव के आवास पर बुद्धवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके बताए हुए संकल्प पर चलने का संकल्प लिया। अटलजी की जयंती पर संजय श्रीवास्तव ने गांव की 63 गरीब विधवा व वृद्ध महिलाओं कलावती देवी, सुदामा, बादी बीबी, कुबरा बानो, मलका,कैसर बानों, चम्पा, नूरजहाँ, राबिया बेगम, नयमून निशा,पार्वती, सरीफन, रजवानी, फूल कुँवर, लक्ष्मीना देवी, नगीना, इदा बेगम, भूटकी, चमेली, सायरा बानों, तरहनुम निशा, मुन्नी, जाहिदा, फूलवंती देवी आदि को साल वितरित किया।
इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, अजय सिंह खटखट, रामधनी सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार पांडेय, नवल किशोर,रमेश बिंद, भरत पटेल, चन्द्रभूषण सिंह,महेंद्र श्रीवास्तव, सुबास सिंह, अम्ब्रेश सिंह, जुल्फेकार अंसारी, बनारसी घनश्याम आदि रहे।