बहराइच : आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न पं0 अटल बिहारी वाजपेई जी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में सेवाभाव एवं फल वितरण का कार्यक्रम भाजपा नगर मंडल बहराइच द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार की पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री/सदर विधायक अनुपमा जयसवाल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्याक्ष श्याम करन टेकडीवाल रहे। इस अवसर पर अनुपमा जयसवाल द्वारा मरीजों का हालचाल एवं चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली एवं मरीजों में फल एंव बिस्कुट का वितरण किया।
इस दौरान पूर्व सांसद पदम सिंह चौधरी, श्रीनाथ शुक्ल, सुदामा मिश्रा, शिवम जयसवाल, जयप्रकाश शर्मा, पुष्पा चौधरी, राघुवेन्द्र प्रताप सिंह, विपिन यज्ञसैनी, अजय प्रताप सिंह, कन्हैया सोनी, प्रभा सोनी, हरि गुप्ता, हेमा निगम, मंजू निगम, सतीश सिंह, सुशील गुप्ता, संदीप गॉधी, सुनील श्रीवास्तव, विकास जयसवाल, प्रमोद जयसवाल, कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता समेत सैकडो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।