नई दिल्ली : भारत रत्न और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता मदन मोहन मालवीय को 158वीं जयंती पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा-महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के अलावा स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी विद्वता और आदर्श हमेशा देशवासियों को प्रेरणा देते हैं। उल्लेखनीय है कि 25 दिसम्बर, 1861 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे मालवीय ने 12 नवम्बर, 1946 को 84 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली थी।