कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार

डिप्टी सीएम बोले, सीएए को लेकर कांग्रेस और सपा बिगाड़ रही माहौल

लखनऊ : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर विपक्ष पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश में शांति और सद्भावना नहीं चाहती है। जिस प्रकार की स्थितियां पैदा हो रही हैं, सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके पीछे कौन है, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का हाथ तो नहीं है? उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देगी। कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कांग्रेस और सपा के लोग हों, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर सरकार उनसे सख्ती से निपटेगी।

लखनऊ सहित कई शहरों में इंटरनेट पाबंदी बढ़ी

इस बीच बीते दिनों सीएए को लेकर बवाल करने वालों पर जहां कानून का शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं प्रशासन अभी भी सतर्कता बरत रहा है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राजधानी लखनऊ में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाकर 25 दिसम्बर की रात आठ बजे तक कर दी है। सोमवार देर रात ऑपरेटरों को बुधवार रात आठ बजे तक प्रतिबंध बढ़ाने का आदेश दिया गया है। मंगलवार सुबह कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा बहाल होेने पर लोगों ने राहत महसूस की लेकिन प्रशासन के आदेश का पालन करने पर जब इंटरनेट पर फिर पाबंदी लगी तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। शटडाउन का मंगलवार को पांचवां दिन है। लखनऊ के अलावा बुलंदशहर, संभल, मुजफ्फरनगर में भी 25 दिसम्बर की रात आठ बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कानपुर में भी इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com