बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को केंद्र से अपील की कि वह एनआरसी और सीएए को लेकर खासकर मुस्लिमों के सभी आशंकाओं को दूर करे। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल 2019 के पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय में उत्पन्न तनाव और भय को दूर करने के लिए यह बहुत जरूरी है। राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कल एक मार्च निकाला। सीएए के विरोध में उप्र के उपद्रव ग्रस्त जिलों मे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। सोमवार को प्रदेश में शांति रही। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। लखनऊ में 25 दिसंबर को रात 8 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी। इसकी जानकारी लखनऊ के जिलाधिकारी, अभिषेक प्रकाश ने दी है।
दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर याचिका
दिल्ली में सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए हर्जाना की वसूली के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है।
कांग्रेस घोषणा करे कि सीएए और एनआरसी पार्टी द्वारा शासित राज्यों में लागू नहीं किया जाएगा
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को राहुल गांधी से कहा कि कांग्रेस को आधिकारिक रूप से घोषणा करे कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी पार्टी द्वारा शासित राज्यों में लागू नहीं किया जाएगा।
कोलकाता: राज्यपाल जगदीप धनखड़ के काफिले को रोककर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया
कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के काफिले को रोककर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए और राज्यपाल के खिलाफ नारे लगाए।
दरियागंज हिंसा मामले की सुनवाई
दरियागंज हिंसा मामले के 15 आरोपियों में से 6 ने तीस हजारी सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। कोर्ट आज मामले की सुनवाई करेगा। 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान दरियागंज में हिंसा भड़कने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
Kolkata: Protesting students block convoy of Governor Jagdeep Dhankhar as he arrived at Jadavpur University. Protestors show black flags and raise slogans against the Governor. pic.twitter.com/OWKkgLFFaT
— ANI (@ANI) December 24, 2019
एनआरसी पर प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि नागरिकों के एनआरसी के बारे में गलत जानकारी बंद होनी चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके बारे में अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। मुख्यमंत्री ने नागरिकता कानून का स्वागत किया और कहा कि गोवा के लोगों पर कानून का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
भाजपा सांसद रेबती कुमार त्रिपुरा कानून के पक्ष में मतदान करने के लिए धमकियां मिलीं
पूर्वी त्रिपुरा क्षेत्र से भाजपा सांसद रेबती कुमार त्रिपुरा का दावा है कि उन्हें संसद में नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में मतदान करने के लिए त्रिपुरा के राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा ने धमकियां दीं।
गुवाहाटी में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर
देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच गुवाहाटी में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं। असम में भी इसे लेकर काफी प्रदर्शन हुआ ,था लेकिन अब यहां हालात समान्य है। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए एक दुकानदार ने कहा कि हमने क्रिसमस के लिए कुछ तैयारियां की हैं, लेकिन निश्चित रूप से यह विरोध के कारण प्रभावित हुआ है।
एनआरसी और सीएए को लेकर सभी आशंकाओं को दूर करे केंद्र- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को केंद्र से अपील की कि वह एनआरसी और सीएए को लेकर खासकर मुस्लिमों के सभी आशंकाओं को दूर करे। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल 2019 के पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय में उत्पन्न तनाव और भय को दूर करने के लिए यह बहुत जरूरी है।
अमानतुल्ला खान के खिलाफ एफआईआर
गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई।
Ghaziabad: FIR registered against AAP MLA Amanatullah Khan over charges of sharing objectionable post on social media against #CitizenshipAmendmentAct. (File pic) pic.twitter.com/z792UoEcVh
— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2019
पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों ने नागरिकता कानून के समर्थन में मार्च निकाला
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कल एक मार्च निकाला। एक शरणार्थी ने कहा कि हम पिछले 5-7 सालों से यहां रह रहे हैं और हमें अभी तक नागरिकता नहीं मिली है। हमें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। यह कानून हमें बेहतर जीवन जीने में मदद करेगा।
Rajasthan: Pakistani Hindu refugees in Jaisalmer held a march yesterday, in support of #CitizenshipAmendmentAct. A refugee says,"we have been staying here since last 5-7 years & we are yet to get citizenship. We don't get facilities. This act will help us lead a better life." pic.twitter.com/KzMXDQWEO0
— ANI (@ANI) December 24, 2019
श में बसों, ट्रेनों को जलाने और हंगामा करने का अधिकार कौन देता है? – कंगना रनौत
नागरिकता कानून के विरोध पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि जब आप विरोध करते हैं, तो सबसे पहली बात यह है कि आप हिंसक न हों। हमारी आबादी के केवल 3-4% लोग टैक्स भरते हैं, अन्य लोग उनपर निर्भर हैं। तो, आपको देश में बसों, ट्रेनों को जलाने और हंगामा करने का अधिकार कौन देता है?
Kangana Ranaut on #CitizenshipAct: When you protest, the first thing that's imp is that you don't turn violent. In our population, only 3-4% ppl pay tax, others are actually dependent on them. So, who gives you the right to burn buses, trains & to create ruckus in the country? pic.twitter.com/NOUgiHGWhT
— ANI (@ANI) December 23, 2019
लखनऊ में 25 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बाधित
लखनऊ में हुई हिंसा के साजिशकर्ताओं के नाम उजागर होने लगे हैं। स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) और रिहाई मंच के बाद अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) की भूमिका सामने आई है। यहां 25 दिसंबर को रात 8 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी। इसकी जानकारी लखनऊ के जिलाधिकारी, अभिषेक प्रकाश ने दी है।
Lucknow District Magistrate, Abhishek Prakash: Internet services to remain suspended till 8 pm, 25th December. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/EDvIZjyNrN
— ANI UP (@ANINewsUP) December 23, 2019
उत्तर प्रदेश के उपद्रव ग्रस्त जिलों मे जनजीवन पटरी पर
सीएए के विरोध में उत्तर प्रदेश के उपद्रव ग्रस्त जिलों मे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। सोमवार को प्रदेश में शांति रही। पुलिस ने शांति समितियों की बैठक कर माहौल को सामान्य करने की कोशिश की। इस बीच मेरठ और फीरोजाबाद में दो घायलों ने दम तोड़ दिया। इस तरह प्रदेश में मरने वालों की संख्या अब 21 हो गई है।