कुपवाड़ा : पाकिस्तान ने भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के इरादे से एक बार फिर शनिवार सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस बार उसने कुपवाडा जिले के तंगधार और कंझालवन सेक्टर को निशाना बनाया। नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का करते हुए भारी गोलीबारी की। भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोले दागे। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। उल्लेखनीय है कि गुलाम कश्मीर के अथमुकाम में स्थित पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेड मुख्यालय और एसएसजी यूनिट मुख्यालय को भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में काफी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान के कई सैनिक भी मारे गए है। लांचिंग पैड भी तबाह हुए हैं। पाकिस्तान आमतौर पर सर्दियों में सीमावर्ती व पहाड़ी इलाकों में हिमपात शुरू होने के बाद कोहरे और धुंध का फायदा उठाकर आतंकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास करता रहता है। इसे देखते हुए भारत ने घुसपैठरोधी तंत्र में सुधार लाने के साथ अग्रिम मोर्चों पर तैनात सभी सैन्य अधिकारियों को गश्तीदलों, नाका पार्टियों व संतरी पोस्ट पर तैनात जवानों व अधिकारियों की नियमित ब्रीफिंग करने को कहा है।