पत्रकारों पर हमले की आईएफडब्लूजे ने की ​निन्दा

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व नुकसाई भरपाई की सीएम योगी से मांग

लखनऊ : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्लूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. विक्रम राव यूपीडब्लूजेयू के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी व लखनऊ मंडल/जिला के अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने लखनऊ में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हुए हमले का पुरजोर तरीके से विरोध किया है| IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.के. विक्रम राव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमले के दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई करने और मीडिया को हुए नुक्सान की भरपाई करने की मांग की है। श्री राव ने अपने बयान में कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के प्रदर्शन को कतई मंजूर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की प्रदर्शन के दौरान मीडिया पर हुआ हमला इस बात का प्रमाण है कि यह महज़ प्रदर्शन नहीं बल्कि लोकतंत्र को कलंक्रित करने का दंगाइयों का इरादा है | IFWJ इस तरह के मीडिया पर हुए हमले का पुरजोर तरीके से विरोध प्रकट करता है।

इसके साथ ही निंदा प्रस्ताव में UPWJU के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा की मीडिया पर हमला इस बात का प्रमाण है की लखनऊ और उत्तर प्रदेश में CAA और NRC के विरोध की आड़ में प्रदर्शनकारियों ने दंगाइयों की शक्ल ले ली। श्री सिद्दीकी ने पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हुए नुक्सान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द ऐलान करने और दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाई करने की मांग की है। लखनऊ मंडल/जिला अध्यक्ष एवं सचिव मान्यता समिति शिव शरण सिंह ने कहा की यह हमला महज़ मीडिया पर हमला नहीं बल्कि लखनऊ की गंगा जामुनी तहजीब को नष्ट करने और आपसी भाई-चारे को खंडित करने का प्रयास है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com