लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन गुरुवार को हिंसक और उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने विरोध के नाम पर लखनऊ में न केवल तोड़फोड़ की बल्कि कई पुलिस चौकियों को को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान वहां खड़ी दर्जनों बाइक और बस में आग लगा दी। उपद्रवियों ने सार्वजनिक संपत्तियों को भी निशाना बनाया। मीडिया कर्मियों के कैमरे तोड़ दिये, न्यूज चैनल की ओबी वैन में आग लगा दी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हिंसा और आगजनी के बाद अहम बैठक बुलाई। बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की इजाजत नहीं दी जा सकती। सीएम ने पूरे सख्त तेवर में कहा कि दोषी उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है, जो भी हिंसा का दोषी होगा, उसकी संपत्तियां सीज की जाएंगी और उससे हिंसा में हुई क्षति की भरपाई की जाएगी।