लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को जारी एक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाधीनता आन्दोलन में अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के योगदान को सदैव आदरपूर्वक स्मरण किया जाएगा। इन वीर सपूतों ने स्वाधीनता आन्दोलन में एक नई चेतना और उत्साह का संचार किया था। ज्ञातव्य है कि काकोरी की ऐतिहासिक घटना के वीर नायक पं. राम प्रसाद बिस्मिल को जिला कारागार, गोरखपुर, अशफाक उल्ला खां को जिला कारागार अयोध्या तथा ठाकुर रोशन सिंह को प्रयागराज के कारागार में 19 दिसम्बर, 1927 को अंग्रेज सरकार द्वारा फांसी दी गई थी।