लखनऊ : विधान परिषद का मंगलवार को शीतकालीन सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। कई बार विधान परिषद अध्यक्ष ने सदस्यों को शांत करने की कोशिश की लेकिन हंगामा बढ़ता ही गया। सपा के एमएलसी बेल में आकर बैठ गये, जिससे सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष के कई विधायक हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे, वहीं दो सपा विधायक ने सदन में ही अर्धनग्न हो गये और कपड़े लहराने लगे।
विधायक गन्ना मुल्य बढ़ाने, नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर बना लिया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व ही सपा विधायकों ने विधानभवन स्थित चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। सपा के दोनों सदनों के सदस्यों ने इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार और धान, गन्ना व आलू किसानों की समस्याओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।