Noida : एयरपोर्ट के विकास कार्य समयबद्ध करें पूर्ण : योगी

ज्यूरिख एयरपोर्ट इण्टरनेशनल एजी के सीईओ को मुख्य सचिव ने कण्डीशनल लेटर आॅफ अवाॅर्ड सौंपा

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सोमवार को यहां उनके सरकारी आवास पर ज्यूरिख एयरपोर्ट इण्टरनेशनल एजी के सीईओ डैनियल बर्चर को मुख्य सचिव आ0के तिवारी ने नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर के लिए कण्डीशनल लेटर आॅफ अवाॅर्ड सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस एयरपोर्ट के विकास का कार्य विकासकर्ता द्वारा समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा परियोजना के विकासकर्ताओं को हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा। नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर के विकासकर्ता ज्यूरिख एयरपोर्ट इण्टरनेशनल ए0जी0 के सी0ई0ओ0 श्री डैनियल बर्चर ने कण्डीशनल लेटर आॅफ अवाॅर्ड प्राप्त करने के उपरान्त मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर जेवर एयरपोर्ट के विकास की कार्यवाही की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि इस परियोजना का साइट क्लीयरेन्स 06 जुलाई, 2017 को एवं सैद्धान्तिक अनुमति केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय द्वारा 09 मई, 2018 को प्रदान की गई थी। इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान वर्ष 2023-24 में प्रारम्भ होगी। कन्सेशनेयर को कन्सेशन एग्रीमेण्ट हस्ताक्षर करने की तिथि से 03 वर्ष में प्रथम चरण का कार्य पूर्ण करना है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन एस0पी0 गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ के बहुमूल्य मार्गदर्शन तथा सतत पर्यवेक्षण के कारण ही इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण तथा बिडिंग प्रक्रिया को सुगमता से पूर्ण किया जा सका। इस मौके पर नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक नागरिक उड्डयन सूर्य पाल गंगवार, नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डाॅ.अरुण वीर सिंह तथा नोएडा एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com