भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास- सूर्य किरण-14 का समापन

लखनऊ : भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास- सूर्य किरण के 14वें संस्करण का सोमवार को नेपाल के रूपन्देही जिले के सलझण्डी स्थित नेपाल आर्मी बैटल स्कूल (एनएबीएस) में समापन हो गया। 14 दिनों चले इस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास में दोनों देषों की सैन्य टुकडियों ने पर्वतीय एवं जंगली क्षेत्रों में जवाबी कार्रवाई एवं आतंकवाद विरोधी सैन्य ऑपरेषनों का संयुक्त रूप से अभ्यास किया। इस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाओं द्वारा आतंकवाद जवाबी कार्रवाई एवं आतंकवाद विरोधी, मानवीय सहायता एवं आपदा राहत विशयों पर महत्वपूर्ण व्याख्यान, प्रदर्शन और अभ्यास किया गया।

संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का समापन 72 घंटे के आउटडोर अभ्यास के साथ हुआ। इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देषों की सेनाओं के सैनिकों ने एक नकली काउन्टर इंसर्जेन्सी गॉव में एक कॉर्डन और सर्च आपरेषन को अंजाम दिया । अभ्यास के इस अन्तिम चरण के दौरान भारतीय सेना की ओर से मेजर जनरल गोपाल गुरूंग तथा नैपाली सेना की ओर से मेजर जनरल सीता राम खड़का पर्यवेक्षक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान दोनों देषों की सैन्य टुकड़ियों ने प्रषिक्षण के साथ-साथ विविध खेल गतिविधियों में भी हिस्सा लिया जिसमें मैत्री फुटबॉल मैच, बास्केबॉल मैच तथा वॉलीबॉलमैच षामिल हैं। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस प्रकार के संयुक्त सैन्य अभ्यासों से एक दूसरे को समझने के साथ-साथ दोनों देशों केे संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com