उन्नाव : थाने में सुनवाई न होने पर महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को खुद पर केरोसिन डाल आग लगाकर जान देने की कोशिश की। महिला को आग की लपटों से घिरा देख कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और आनन-फानन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हसनगंज थानाक्षेत्र के शेखूपुर गांव के रहने वाले अयोध्या प्रसाद सिंह की 23 वर्षीय बेटी रंजना आज सुबह एसपी कार्यालय पहुंची और खुद पर केरोसिन डाल आग लगा ली।
पीड़ित महिला आग लगाने के बाद सीधे एसपी कार्यालय में जलती हुई घुस रही थी। महिला को आग से लपटों से घिरा देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए। अस्पताल में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है। महिला केवल आग लगाने के बाद अवधेश नाम पुकार रही थी। लोगों की मानें तो पुलिस से कार्रवाई न होने से नाराज महिला ने एसपी कार्यालय में इस घटना को अंजाम दिया। उधर, कुछ लोगों का कहना था कि किसी के बहकावे में आकर महिला ने खुद पर केरोसिन डाल आग लगाई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal