हिन्दराइजर वेलफेयर फाउंडेशन का कम्बल वितरण समारोह
सण्डीला (हरदोई): उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने स्वामी भगवान दास कालीचरण उ.मा. विद्यालय जाहिदपुर में हिन्दराइजर वेलफेयर फॉउंडेशन के तत्वाधान में निर्बल एवंआर्थिक रूप से कमजोर लोगो को कंबल वितरण करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने सभी को समान नहीं बनाया है। जो लोग आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक रूप से संम्पन्न है, उनका दायित्व है कि समाज के निर्बल एवं कमजोर लोगों की सहायता करें। केवल सरकार के भरोसे निर्बल एवं कमजोर वर्ग का भला नही हो सकता है। उन्होंने फाउंडेशन के निदेशक राकेश कुमार सिंह चौहान व डी.के. सिंह चौहान की भरपूर सराहना की जिनके सहयोग से क्षेत्र के 150 लोगों को कंबल दिए गए। यह संस्था हर वर्ष यहां पर किसी न किसी प्रकार से लोगों की मदद करती रहती है।
विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह व डी.के. सिंह चौहान ने ग्रामीणों की ओर से मुख्य अतिथि को एक पत्र दिया, जिसमें कहा गया कि आगरा एक्सप्रेस वे के लिये जाहिदपुर व बिंदौरा ग्रामों की जमीन अधिग्रहण के समय जिलाधिकारी ने वादा किया था कि दोनों ग्राम जो कि दो नदियों के बीच मे बसते हैं, को इस एक्स्प्रेसवे पर जाने के लिये क्रास दिया जाएगा किन्तु 10 किमी तक कोई क्रास नही है। मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने आश्वश्त किया कि शासन स्तर से समस्या का निस्तारण कराने का पूरा प्रयास करेंगे। उनके साथ आये माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह, आनंद कुमार सिंह, संजय कुमार,अजीत सिंह आदि ने भी कंबल वितरित किये। मुख्य अतिथि का साल ओढ़ाकर स्वागत विद्यालय प्रबन्धक ओम प्रकाश सिंह व डी. के. सिंह व राकेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के अलावा स्कूल के स्टाफ ने भी सहयोग प्रदान किया।