
फक्कड़पुर निवासी रंजीत की शादी कानपुर देहात के रूरा के गांव जसू निवासी 30 वर्षीय सुमन देवी के साथ पांच साल पहले हुई थी। रंजीत शराब पीने का आदी था, जिसकी वजह से आए दिन घर मे झगड़ा होता था। गुरुवार देर रात भी शराब पीकर आने पर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि नशे में धुत रंजीत ने सुमन के साथ मारपीट करने के बाद दो बच्चों व सुमन पर केरोसिन डालकर आग लगा दी और कुंडी बंद कर दी। चीख पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े और दरवाजा खोला तो सुमन के साथ चार साल का बेटा गौरव व एक साल का छोटू भी गंभीर रूप से झुलस चुके थे।