पंचकूला : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को यूके का आर्मी डेलीगेशन को सम्मानित करने पंचकूला लोक निर्माण भवन रेस्ट हाउस में पहुंचे। यूएसए के सारागढी फाउंडेशन के साथ यूके के आर्मी डेलिगेशन ने सम्मानित किया। यूथ आईकन 2019 के तौर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सम्मानित किया गया। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सारागढ़ी फाउंडेशन व यूके आर्मी डेलिगेशन द्वारा दिए गए इस सम्मान पर आभार व्यक्त किया, जिन्होंने 21 योद्धाओं को याद रखा है और उनके मेमोरियल को मेंटेन किया है। जिन्होंने पाकिस्तान अफगानिस्तान के बॉर्डर पर अपनी पोस्ट को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी है उनपर हमें बहुत गर्व है। हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि इन 21 योद्धा में से 2 योद्धा हरियाणा के हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने आने वाली पीढ़ियों तक इस वीरगाथा को पहुंचाने का काम करेंगे।
डेलिगेशन द्वारा वीरों की वीर गाथाओं को विभिन्न भाषाओं में देश के हर कोने तक पहुंचाने के सुझाव पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह बहुत अच्छा सुझाव है। न केवल हमारे ये 21 वीर योद्धा बल्कि इसके साथ-साथ जितने भी विक्टोरिया क्रॉस रहे हैं 1 अध्याय उनके इतिहास पर भी जुड़ना चाहिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों संघ की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में अब तक के कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही आने वाली योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि जितने भी पेंडिंग वर्क हैं उनको 2 महीने में पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। शनिवार से पीडब्ल्यूडी विभाग का टि्वटर हैंडल शुरू किया जाएगा। जिसमें अगर कोई भी व्यक्ति प्रदेश में जीपीएस लोकेशन के साथ गड्ढों की फोटो अपलोड करेगा तो 1 हफ्ते के अंदर अंदर उसे जेट पैच से भरने का काम किया जाएगा।