मीटिंग में उठ सकता है ग्रुप एडमिन विवाद : विजय पाण्डेय
लखनऊ : एऍफ़टी बार एसोसिएशन के महामंत्री पीके शुक्ला ने शीतकालीन अवकाश के पूर्व कार्यकारणी की मीटिंग 20 दिसंबर 2019 को बुलाई है। बैठक में शपथ-ग्रहण समारोह, बार को बार काउंसिल से संबद्धीकारण, मानेकशा हाल का सुसज्जिकारण, कार्यक्रमों के लिए उपकरण, कैंटीन की व्यवस्था, लाइब्रेरी हाल की व्यवस्था, पुस्तकों को अध्ययन हेतु उपलब्ध कराने हेतु लाईब्रेरियन की व्यवस्था, ला जर्नल, ई लाइब्रेरी, संचार साधनों को पुनः प्रारम्भ करने पर विचार, बार के आर्थिक श्रोतों का सृजन, अधिवक्ताओं की सुविधा हेतु व्यवस्थित तरीके से काज लिस्ट की व्यवस्था, सुझावों और शिकायतों को एक समुचित आधार देने पर विचार करना ।
कार्यों का बंटवारा करके बार के सदस्यों को बार की गतिविधियों में शामिल करना और उनका सहयोग लेने पर विचार करना, स्टैंड पर शेड की व्यवस्था, पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या में वृद्धि, सदस्यों के लिए डायरेक्टरी का प्रकाशन एवं इन सभी कार्यों के लिए संभावित बजट निकालना जैसे अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा। इसके साथ में अध्यक्ष को बार के ग्रुप एडमिन से हटाए जाने का मुद्दा मीटिंग में छाए रहने की उम्मीद है। बार के प्रवक्ता विजय पाण्डेय ने कहा कि बार के महामंत्री पी के शुक्ला बार हित में सभी संभावित कदम उठा रहे हैं शीघ्र ही इस बार को एक आदर्श बार का स्वरूप देने में सफल होंगे।