वेरका में खुला उत्तर भारत का पहला एलपीजी बैंक का

लुधियाना : लुधियाना स्थित वेरका मिल्क प्लांट में पहले एलपीजी बैंक की शुरुआत की गई। वेरका के चेयरमैन भूपिंदर सिंह ने मंगलवार को उद्घाटन करते हुए कहा कि इस बैंक में 425 प्रति किलोग्राम वाले 16 सिलेंडर उपलब्ध होंगे। इन सिलेंडरों से प्लांट के वायलर व एयर हीटर चलाए जाएगें, जो कि पहले फर्नेस से चलते थे। इससे रिहायशी इलाके में काफी प्रदूषण फैलता था। इलाके को प्रदूषण रहित बनाने के लिए वेरका प्लांट की तरफ से पहल की गयी है। एचएलपीएल कंपनी के सहयोग से इस एलपीजी बैंक की शुरूआत की गई है। वेरका की तरफ से इसकी मूलभूत संरचना को मुफ्त में तैयार किया गया है। इस मौके पर वेरका के वाइस चेयरमैन कर्मजीत सिंह, महाप्रबंधक रूपिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com