शेयर बाजार आज मंगलवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 101.38 अंकों की बढ़त के साथ 40,588.81 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक न्यूनतम 40,438.64 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 13 अंकों की बढ़त के साथ 11,950.50 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 11,922.70 अंकों तक गया।
सेंसेक्स मंगलवार को 9 बजकर 28 मिनट पर 19.70 अंकों की गिरावट के साथ 40,467.73 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 11.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,926.45 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी SUN PHARMA, CIPLA, ONGC, UPL और Hindustan Unilever कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, INFRATEL, TCS, Zee Entertainment Enterprises और UltraTech Cement कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
भारतीय रुपया आज मंगलवार को बढ़त के साथ खुला है। रुपया आज एक डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त के साथ 70.96 पर खुला है। गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.05 पर बंद हुआ था। वहीं, मंगलवार को सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 58.94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 64.15 डॉ़लर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।