कर्नाटक उपचुनाव : सत्ता में बने रहने के लिए 7 सीटें चाहिए, भाजपा 15 में से 11 सीटों पर आगे

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में सोमवार को 15 सीटों में से 11 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बढ़त बना ली है। मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 11, कांग्रेस 2, जेडीएस 1, और निर्दलीय 1 सीट पर आगे हैं। यदि रुझान परिणामों में परिवर्तित होते हैं तो कर्नाटक में भाजपा सत्ता में बनी रहेगी। बीएस येदियुरप्पा की भाजपा सरकार के लिए इन उपचुनावों के परिणाम बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को 223 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 7 सीटें चाहिए।

विजयनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार आनंद सिंह आगे चल रहे हैं जबकि जेडीएस के पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा प्रत्याशी एच विश्वनाथ हुंसूर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं। भाजपा के शिवराम हेब्बार येल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र में मजबूत स्थिति में हैं जबकि भाजपा, चिक्कबल्लापुर, हिरेकेरुर, रानीबेन्नूर, विजयनगर और महालक्ष्मी लेआउट में भी बढ़त बनाए हुए है। इसके साथ ही शिवाजीनगर और हुनसुरु में कांग्रेस उम्मीदवार, केआर पेट और यशवंतपुरा में जेडीएस उम्मीदवार जबकि होसकोटे में निर्दलीय उम्मीदवार शरत बच्चेगौडा बढ़त बनाये हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com