एडीआर की रिपोर्ट में किया गया दावा
नई दिल्ली : देश के तीन राष्ट्रीय और 22 क्षेत्रीय दलों ने 2018-19 1163.7 करोड़ रुपये का चंदा हासिल किया। इनमें 50 प्रतिशत चंदा चुनावी बॉन्ड के जरिये जमा किया गया। इन पार्टियों के चुनाव आयोग को दिए गए ब्योरे के आधार पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। एडीआर की बीती रात जारी रिपोर्ट में विश्लेषण किया गया है कि तीन राष्ट्रीय और 22 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने समय पर अपनी ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए शेष पांच राष्ट्रीय दलों और 30 क्षेत्रीय दलों की ऑडिट रिपोर्ट ईसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए तीन राष्ट्रीय और 22 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 1163.17 करोड़ रुपये थी।
बीजू जनता दल (बीजद) ने इस दौरान अपनी कुल आय 249.31 करोड़ रुपये दिखाई है जो विश्लेषण की गई सभी पार्टियों की कुल आय का 21.43 प्रतिशत है। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस है जिसने अपनी आय 19-20 में 192.65 करोड़ बताई है जो कुल आय का 16.56 प्रतिशत है। टीआरएस को 2018-19 में 188.71 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है जो कुल आय का 16.22 प्रतिशत है। तीनों दलों की कुल आय की बात करें तो यह 630.67 करोड़ रुपये थी, जो राजनीतिक दलों की कुल आय का 54.22 प्रतिशत है। विश्लेषण किए गए कुल 25 राजनीतिक दलों में से, 17 दलों ने वित्त वर्ष 2017-18 से लेकर वित्त वर्ष 2018-19 तक अपनी आय में वृद्धि दिखाई है जबकि 6 दलों ने इस अवधि के दौरान अपनी आय में गिरावट दिखाई है। वित्त वर्ष 2017-18 में 23 पार्टियों की कुल आय 329.46 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2018-19 में 1155.14 करोड़ रुपये हो गई ।