
फडणवीस ने कहा कि उन्होंने मैं फिर आऊंगा यह घमंड की वजह से नहीं कहा था। यह मराठी में एक कविता की पहली पंक्ति है। चुनाव के दौरान जब उन्होंने इन शब्दों का प्रयोग किया था तो लोग उत्साहित हो गए थे। इसी वजह से मैंने इन शब्दों का उच्चारण विधानसभा सत्र के समापन के अवसर पर किया था। उल्लेखनीय है कि फडणवीस ने 23 सितम्बर को फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 80 घंटे बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ राकांपा नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ क्यों ली, यह समय आने पर बताएंगे।