पीड़ित ने बताया बैग में थे करीब 12 लाख रुपये
हाथ और पैर में चार गोली लगने से मैनेजर हुए घायल
बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था मैनेजर
लखनऊ : राजधानी में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। वह सरेराह वारदात कर फरार हो जा रहे हैं लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इस कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी के बाजारखाला क्षेत्र का है, जहां बैंक में रुपये जमा करने जा रहे सिगरेट व्यापारी के मैनेजर रजीव मिश्रा पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। वहीं, मैनेजर को पांच गोली लगने से वह घायल हो गए और खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। फायरिंग से मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसका फायदा उठाते हुए हमलावर आसानी से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस घायल को ट्रॉमा सेन्टर ले गई। डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है। पुलिस आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित ने बताया कि रुपयों से भरे बैग में 12 लाख रुपये थे, जबकि पुलिस ने कहा कि रुपयों की पुष्टि नहीं हो पायी है, जिसकी जांच जारी है। नाका के गणेशगंज निवासी राजीव मिश्रा सिगरेट व्यापारी नवीन गुप्ता के आॅफिस में मैनेजर हैं।
नवीन गुप्ता की दुकान बाजारखाला के तिलकनगर में है। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर वह स्कूटी से रुपयों से भरा बैग लेकर अमीनाबाद क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहे थे। राजीव मिश्रा वजीरगंज के शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित सत्संग भवन के पास पहुंचे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने राजीव से रुपयों भरा बैग छीनने की कोशिश की। जिसका मैनेजर ने विरोध किया। छीना झपटी में राजीव की स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। वह लड़खड़ा कर गिर पड़े। इस बीच बाइक पर पीछे बैठा बदमाश ने मैनेजर के पास पहुंच कर गोलियां चलाने लगा। एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक राजीव के बाएं हाथ और दाहिने पैर में गोली लगी है। इसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। शुरुआती जांच में 12 लाख रुपये लूटे जाने की जानकारी सामने आ रही है। एएसपी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसी फुटेज खंगाल कर लुटेरों को पकड़ने के प्रयास पुलिस कर रही है।
रेकी के बाद बदमाशों ने की वारदात
वारदात के बाद पुलिस नवीन गुप्ता के कार्यालय से लेकर घटना स्थल के बीच में पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इस दौरान पुलिस देख रही है कि मैनेजर की स्कूटी के पीछे कोई बाइक सवार कार्यालय के पास से तो नहीं लगा था। इसके साथ ही वहां काम करने वाले कर्मचारियों का ब्योरा जुटाकर उनसे पूछताछ की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो बदमाश कई दिनों से रेकी कर रहे थे और सही समय का उन्हें इंतजार था। शनिवार मौका मिलते ही वारदात कर वह आसानी से फरार हो गए।
करीबियों पर गहराया शक
सूत्रों की माने तो वारदात के बाद करीबियों पर शक गहराता जा रहा है। लिहाजा पुलिस कारोबारी और मैनेजर के करीबियों का ब्योरा जुटा रही है। इसके साथ ही सर्विलांस की मदद से सुराग जुटने में लगी हुई है। सूत्रों की माने तो कारोबारी के यहां काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों का भी ब्योरा पुलिस जुटा रही है। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि वारदात का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।