यूपी पुलिस ने जारी किये एनकाउंटर के आंकड़े
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर अपने एनकाउंटर के आंकड़े जारी किए है। यह आंकड़े उस वक्त जारी किया है, जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार सो रही है। यहां और दिल्ली में भी हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए। मायावती के बयान को लेकर यूपी पुलिस ने ट्वीट किया कि आंकड़े अपने आप बोलते हैं। उत्तर प्रदेश में जंगल राज अतीत की बात है।
यूपी में पिछले दो सालों के भीतर 5178 मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं जिसमें 103 अपराधी मारे गए और 1859 घायल हुए। इसके अलावा 17745 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया या जेल जाने के लिए अपनी खुद बेल रद्द कर दी है। उल्लेखनीय है कि हैदराबाद रेपकांड के चार आरोपितों को आज सुबह एनकाउंटर में मार गिराया गया है। इसके बाद हैदराबाद समेत यूपी की जनता खुशियां मना रही है तो कई राजनीतिक दलों के कुछ नेता इसे कानून का उल्लंघन बता रहे हैं।