सरोजनीनगर में हादसा, एक मजदूर की हालत गंभीर
इसी बीच गोदाम बिल्डिंग के सामने परिसर में ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन के तारों में अचानक लोहे की सीढ़ी छू गई। जिससे उसमें विद्युत करंट उतर आया और करन, मुख्तार व सलाउद्दीन उसकी चपेट में आ गए। जब तक वहां कुछ दूरी पर मौजूद अन्य मजदूर कुछ समझ पाते, तब तक तीनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए। अचानक यह हादसा होते देख गोदाम परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन अन्य मजदूरों ने बगल में स्थित नादरगंज विद्युत पावर हाउस को सूचना देकर विद्युत लाइन की सप्लाई बंद कराई। बाद में जब अन्य मजदूरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तब तक करन और मुख्तार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। जबकि सलाउद्दीन झुलसकर बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा था। बाद में अन्य मजदूर साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद बुरी तरह घायल सलाउद्दीन को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने करन और मुख्तार के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।