करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

सरोजनीनगर में हादसा, एक मजदूर की हालत गंभीर

लखनऊ : सरोजनीनगर में गुरुवार को परिवार कल्याण महानिदेशालय गोदाम परिसर में सीढ़ी लेकर जा रहे दो मजदूरों की विद्युत करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सरोजनीनगर के अमौसी उद्योगी क्षेत्र (नादरगंज) में नादरगंज पावर हाउस के बगल परिवार कल्याण महानिदेशालय का भारी भरकम गोदाम है। पुलिस के मुताबिक गोदाम के अंदर गुरुवार को बिजली की वायरिंग का काम चल रहा था। तभी शाम के समय करीब 4 बजे काम समाप्त होने पर इटावा जिले का करन यादव (25), लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ निवासी मुख्तार अली (28) और लखीमपुर खीरी का ही सलाउद्दीन (30) पहिया लगी भारी भरकम लोहे की सीढ़ी उठाकर धक्का लगाते हुए उसे रखने जा रहे थे।

इसी बीच गोदाम बिल्डिंग के सामने परिसर में ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन के तारों में अचानक लोहे की सीढ़ी छू गई। जिससे उसमें विद्युत करंट उतर आया और करन, मुख्तार व सलाउद्दीन उसकी चपेट में आ गए। जब तक वहां कुछ दूरी पर मौजूद अन्य मजदूर कुछ समझ पाते, तब तक तीनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए। अचानक यह हादसा होते देख गोदाम परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन अन्य मजदूरों ने बगल में स्थित नादरगंज विद्युत पावर हाउस को सूचना देकर विद्युत लाइन की सप्लाई बंद कराई। बाद में जब अन्य मजदूरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तब तक करन और मुख्तार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। जबकि सलाउद्दीन झुलसकर बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा था। बाद में अन्य मजदूर साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद बुरी तरह घायल सलाउद्दीन को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने करन और मुख्तार के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com