‘सत्य की हमेशा होगी जीत’ पर मनोहारी नृत्य

मंत्री स्वाती सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

लखनऊ : थिएटर आर्ट एवं वेलफेयर सोसाइटी ने सरोजनीनगर में स्थित भोनवाल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नृत्य कार्यक्रम सत्यमेव जयते आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या छवि सिन्हा ने स्कूल के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में खासकर सतयुग से लेकर त्रेता युग, द्वापर एवं कलयुग में किस प्रकार हमेशा से ही सत्य की विजय हुई है। इसके बारे में बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से दर्शाया। कार्यक्रम में दर्शाया गया कि सतयुग में सत्य के लिए मां दुर्गा ने अवतार लेकर महिषासुर का वध किया, द्वापर में कृष्ण ने किस प्रकार द्रोपदी की रक्षा की एवं पांडवों का साथ देकर धर्म की रक्षा की, त्रेता में भगवान राम ने सत्य की रक्षा के लिए रावण का वध करके धर्म की रक्षा की।

इसी प्रकार नृत्य नाटिका में कलयुग में भी सत्य की रक्षा के लिए किस प्रकार हमारे जवान अपनी जान पर खेलकर वतन की रक्षा करते हैं के बारे में बताया गया। गणेश वंदना से प्रारंभ होकर दुर्गा डांस, सृष्टि का निर्माण, महिषासुर वध, रक्त चरित्र, सीता हरण, दुर्गा स्तुति, चिल्ड्रन डांस, द्रोपदी चीर हरण, दुपट्टा डांस, कृष्णा डांस, धूम डांस व आर्मी डांस जैसे नृत्य भी बच्चों ने प्रस्तुत किए। ज्योति शुक्ला, प्रेक्षा राजे एवं अर्पणा विजय के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरि ओम, संस्थान के निदेशक व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र भौनवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com