लखनऊ। एसएसपी कलानिधी नैथानी से शिकायत के बाद भी राजधानी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आयेदिन आ रही शिकायतों के बाद एसएसपी ने विभिन्न थानों के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद राजधानी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 02 हफ्तों में विभिन्न शिकायतों के तहत 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। जिसमें थाना चिनहट से चार, थाना सरोजनीनगर से तीन, हुसैनगंज से दो, थाना पीजीआई से दो, यातायात लाइन से दो, कैंट से एक व थाना बंथरा से एक पुलिसकर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर सतर्क व गोपनीय रूप से नजर रखी जा रही है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चेताया है कि किसी भी प्रकार के विधि खिलाफ कृत्य क्षम्य नही होंगे अगर भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चिनहट कोतवाली से लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों में मुख्य आरक्षी अनिरुद्घ यादव, मुख्य आरक्षी रामानन्द यादव, आरक्षी विकास सिंह, आरक्षी दिलशाद, सरोजनीनगर थाने से मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार सिंह, आरक्षी अनिल चंदेल, आरक्षी समरजीत सिंह, बंथरा से मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमार सिंह, हुसैनगंज कोतवाली से आरक्षी नीरज यादव, आरक्षी धीरेन्द्र मौर्या, पीजीआई थाना से आरक्षी आशीष सिंह, आरक्षी चालक राहुल शुक्ला, कैंट थाना से आरक्षी जीशान खान, यातायात लाइन्स से हेड कांस्टेबल प्रो टीपी रामलखन और आरक्षी योगेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।