जीडीपी के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को घेरा

प्रियंका बोली सारे वादे झूठे, प्रमोद ने कहा भयावह आर्थिक स्थिति

लखनऊ। देश में विकास दर के ताजा आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को ट्विट कर लिखा कि वादा तेरा वादा…2 करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे, मेक इन इंडिया होगा, अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी…क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा? उन्होंने कहा कि आज जीडीपी ग्रोथ 4.5 प्रतिशत आई है। जो दिखाता है सारे वादे झूठे हैं और तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भारत की विकास दर 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गयी है, जो पिछले सात सालों में सबसे कम है, यह देश की आर्थिक तबाही, बर्बादी और चिंतित भविष्य की कहानी बयान कर रहा है। वास्तविकता इससे भी अधिक चिन्ताजनक है।

उन्होंने कहा कि 6 कोर सेक्टर में से 4 कोर सेक्टर में अधिक गिरावट दर्ज की गयी है तब जाकर जीडीपी 4.5 प्रतिशत पर है, यह संगठित क्षेत्र का आंकड़ा है। यदि इसमें असंगठित का क्षेत्र, जो लगभग 70-80 प्रतिशत है उसकी भी जीडीपी दर्ज करके आंकलन किया जाय तो यह एक प्रतिशत के आस पास पहुंच जायेगी जो देश की भयावह आर्थिक स्थिति का बयान कर रहा है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी जी! क्या यही आपका ‘नया भारत‘ है? इसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम होगा कि जो नौजवान बेरोजगार हैं और जो छात्र-छात्रायें भविष्य में विश्वविद्यालयों से परीक्षा उत्तीर्ण करके निकलने वाले हैं, उनके रोजगार की संभावनायें और भी कम हो जायेंगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी जी ने नौजवानों के लिये ऐसा नया भारत बनाया है जहां उनके भविष्य के लिये कोई जगह नहीं हैं, मोदी सरकार के छह साल की यही उपलब्धि है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com