मुंबई : विधानसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर नाना पटोले ने रविवार को भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता दे दी है। फडणवीस ने कहा कि वह नियम का पालन करते हुए सदन का मान-सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे। फडणवीस ने कहा कि वह फिर आएंगे ऐसा कहा था, लेकिन कहां आएंगे, यह नहीं कहा था। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में वह महाराष्ट्र की जनता की आवाज उठाने का सदैव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिस्थिति तेजी से बदली है, जो मेरिट में नहीं थे, उनकी सरकार बनी है। सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी वह सरकार नहीं बना सके। उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ रहा है। विपक्ष में बैठने की हमें आदत है, लेकिन बहुत जल्द वह फिर सत्तापक्ष में बैठेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नेता प्रतिपक्ष बनने पर फडणवीस को शुभकामनाएं दीं। उद्धव ने कहा कि जिसे हमने इससे पहले मुख्यमंत्री पद पर बिठाया था, उन्हें अब नेता प्रतिपक्ष पद पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि फडणवीस एक अच्छे विपक्षी नेता की भूमिका निभाने में सफल रहेंगे।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि फडणवीस से मैंने पिछले पांच साल में बहुत कुछ सीखा है। फडणवीस आप नसीब वाले हैं, जो हमारे विरोधी थे वह आज हमारे साथ हैं और जो हमारे पुराने साथी हैं वह विपक्ष में बैठे हैं। यह सब आपकी वजह से संभव हो सका है। मुझे किसानों को चिंतामुक्त करना है सिर्फ कर्जमुक्त नहीं। आशा है आप इसमें सहयोग देंगे। राकांपा विधायक दल के नेता एवं मंत्री जयंत पाटील, शिवसेना विधायक दल नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री छगन भुजबल समेत कई प्रमुख नेताओं ने विपक्ष का नेता बनने पर फडणवीस को शुभकामनाएं दीं।