मुजफ्फरनगर : जनपद की क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लगभग 50 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब, लाखों रैपर, होलोग्राम, अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलों के ढक्कन बरामद किए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच (स्वाट टीम) एवं सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र से चैकिंग के दौरान 25 हजार रूपये के ईनाम बदमाश चमनलाल पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी अशोक नगर ज्योति नगर दिल्ली, सौरभ पुत्र ऋषिपाल निवासी भोपतपुर सोनीपत हरियाणा और राजवीर पुत्र महावीर निवायी रायपुर सोनीपत हरियाणा को पकड़ा। यह बदमाश अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के सदस्य है।
उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब व लाखो रैपर, होलोग्राम एवं अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए। जिसके कारण अवैध शराब तैयार होने के बाद बाजारू कीमत से प्रदेश सरकार को दो करोड 60 लाख रूपए राजस्व की हानि होती। चमनलाल पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। बदमाशों के पास से एक कैंटर, 500 पेटी अवैध शराब, 4000 मैकडावल शराब की बोतल के ढक्कन, 3000 रायल चैलेन्जर शराब की बोतल के ढक्कन, 4000 आॅफिसर च्वाईस ब्लू शराब की बोतल के ढक्कन, 11400 इम्पीरीयल ब्लू शराब की बोतल के ढक्कन, 11000 रायल स्टेज शराब की बोतल के ढक्कन, 2500 ब्लैन्डर प्राइड शराब की बोतल के ढक्कन, 14000 तोहफा मार्का देशी शराब की बोतल के ढक्कन, 60000 दिलदार मार्का देशी शराब की बोतल के ढक्कन, 100000 तोहफा मार्का देशी शराब की बोतल के रैपर, 50000 मिस इण्डिया देशी शराब की बोतल के रैपर, एक लाख बार कोड और एक इलैक्ट्राॅनिक कांटा शामिल है। इस बरामद माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है।