‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह’ दो दिसम्बर से, ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था
वाराणसी : गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह’ वाराणसी में दो दिसम्बर से शुरू होगी। इस योजना में पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। मदद राशि तीन किश्तों में सीधे लाभार्थी के खाते में दी जायेगी। इसके लिए आन लाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था है। जिला सामुदायिक प्रक्रिया मैनेजर (डीसीपीएम) रमेश वर्मा ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय सचिव रविन्द्र पंवार ने पत्र भेजकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। इसमें विभिन्न गतिविधियों और आशा,एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पांच हजार रूपये की धनराशि पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त में 1000 रूपये दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर, गर्भवास्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये दिए जाते हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों तक पहुंचे इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा अमीर, गरीब व किसी भी जाति बंधन से मुक्त है। उन्होंने बताया कि केवल सरकारी कर्मचारी महिला को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसमें आवेदन के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि धन व जागरूकता के अभाव में अधिकतर गर्भवती महिलाएं बेहतर पोषण से वंचित रह जाती हैं। ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरूआत 1 जनवरी 2017 में की थी। इस योजना से महिलाओं को समय से उचित पोषण तो मिलेगा ही साथ ही कुपोषण के कारण शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी।