व्यवस्था सुधारने के लिए मातहतों को दिये सख्त निर्देश
बीघापुर/उन्नाव : नियमित निरीक्षण के तहत क्षेत्राधिकारी बीघापुर गौरव कुमार त्रिपाठी ने बीघापुर थाने का निरीक्षण किया और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए मातहतों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव पर हेड दीवान की पीठ थपथपाई माल खाने में रखे सामान का भी मिलान किया जो सही पाया गया। थाने में सिपाही व उपनिरीक्षक निरीक्षकों के असलहो के संचालन का भी निरीक्षण किया गया। बंदी गृह में स्वच्छता में और सुधार लाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए थाना परिसर में स्वच्छता को लेकर क्षेत्राधिकारी ने संतोष व्यक्त किया थाने में शौचालय अत्यंत जर्जर स्थिति में होने के चलते प्रभारी निरीक्षक को प्राक्कलन बनाकर भेजने की बात कही।
लंबित पड़ी विवेचनाओ में तत्परता लाने के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला से फीडबैक लिया तथा उप निरीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय पर विवेचनाओं का निस्तारण हो। क्षेत्राधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक जावेद अख्तर को निर्देश देते हुए कहा कि थाना मुख्यालय में जो वाहन लंबे समय से खड़े हैं उन्हें निस्तारित करने का भी प्राकलन तैयार कर भेजें जिससे वाहनों की नीलामी की जा सके। क्षेत्राधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि थाने आने वाले किसी भी फरियादी को परेशान न किया जाए वह आने वाली शिकायतों को समय पर ढंग से निस्तारित करें। निरीक्षण के दौरान कांस्टेबल प्रवीण यादव, आरक्षी प्रीति यादव, महिपाल आदि मौजूद रहे।