रांची : रांची के कांके में छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में सुनील मुंडा, कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, अमन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव और ऋषि उरांव शामिल है। इनके पास से एक कार, एक बाइक, एक पिस्टल, दो मैग्जीन, तीन जिंदा गोली, एक देशी कट्टा, आठ मोबाईल और पीड़िता का छिना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार, बिनोद कुमार, शोखर कुमार सिंह, संतोष कुमार, रामेश्वर बारी, सुहागिन सोरेन, सतीश कुमार, छत्रधारी कुमार, अरविंद सिंह, बलेन्द्र कुमार और एसएसपी के क्यूआरटी टीम शामिल थे।
यह है पूरा मामला
ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि 26 नवंबर की रात लॉ कॉलेज की एक 25 वर्षीय छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ रिंग रोड किनारे बैठकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान आस-पास के कुछ अज्ञात युवकों ने जबरन उसके पुरुष मित्र को भगा दिया और छात्रा को बगल के ईंट भट्टे में ले जा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। लड़की की शिकायत पर कांके थाना में बुधवार को सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में ज्यादातर बिजली मिस्त्री और सब्जी बेचने का काम करते है। सबसे पहले पुलिस ने सुनील मुंडा और रोहित उरांव को गिरफ्तार किया। इनके पास से हथियार बरामद किया गया।