Greater Noida : पारिवारिक कलह के चलते शराबी ने अपनी दो बेटियों को पटक-पटककर मार डाला

नोएडा : उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर कस्बा में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी दो मासूम बेटियों को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद वह दोनों बच्चियों के शव घर से दूर फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूरजपुर कस्बा में रहने वाला हरीश सोलंकी शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। इसी वजह से घर में पत्नी से आये-दिन झगड़ा होता रहता था। उसे पत्नी के चरित्र पर भी शक था जिसके कारण अक्सर दोनों में मारपीट भी होती थी। इनके छह वर्ष एवं तीन वर्ष की दो बेटियां हैं।

बीती रात भी पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई। इस कारण शुक्रवार की सुबह हरीश ने दोनों बेटियों को पत्नी के सामने पीट-पीटकर मार डाला। एक बच्ची का शव घर में ही पड़ा रहा जबकि दूसरी बच्ची का शव घर से थोड़े दूरी पर एक खाली प्लॉट में फेंककर वह फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चियों के शव कब्जे में लिए और पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। हरीश सोलंकी की पत्नी ने बताया कि बीती रात को शराब पीने की वजह से पति से लड़ाई हुई थी जिस कारण आज सुबह उसने गुस्से में दोनों बेटियों की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि हरीश अभी फरार है लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com