Followup : बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी बुज़ुर्ग पिता की हत्या

हरदोई : सण्डीला कोतवाली इलाक़े में हुई बुज़ुर्ग किसान की हत्या की तस्वीर साफ हो गयी है। मुकदमा दर्ज कराने वाली बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने बुज़ुर्ग पिता की हत्या की थी। आज अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने इस हत्याकांड का खुलासा किया और सभी आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। आरोपियों में मक़तूल की बेटी और उसके दो साथी भी शामिल हैं। आपको बता दें कि संडीला कोतवाली इलाके के मुन्नुखेड़ा ककराली निवासी 65 वर्षीय प्रभु का शव भरिगाहना स्थित उसके खेत मे पड़ा मिला था, उसके गले मे रुमाल कसा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला कसने से मौत की पुष्टि हुई थी।

मृतक की पुत्री फूलमती ने गांव के ननहक्के, भगवानदीन और दिलीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। फूलमती का आरोप था कि तीनों ने उसके पिता से 80 हज़ार रुपए उधार लिए थे। मांगने पर 10 हज़ार रुपये वापस किये थे। 70 हज़ार रुपये हड़पने के लिए तीनों ने मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी है। पुलिस की तफ़्तीश में पूरे मामले का खुलासा हो गया है। बेटी ने अवैध संबंधों में बाधक बने अपने पिता की अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। घटना का दिलचस्प पहलू यह है कि जिस महिला ने अपने पिता की हत्या के आरोप में गांव के कई लोगों को नामजद किया था पुलिस की विवेचना में वही महिला अपने पिता की कातिल निकली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com