टक्कर मारने के बाद कार पर चढ़ा ट्रक, गैस कटर से बाहर निकाले गए शव
चण्डीगढ़ : अंबाला में गुरुवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि सभी शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। उसे निकालने के लिए गैस कटर इत्यादि का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजकर मामले की जांंच कर रही है। लुधियाना पंजाब निवासी दीपक बंसल लुधियाना की बंसल पेंट फैक्टरी के मालिक का बेटा है। वह गुरुवार रात तीन परिचितों अंशुल, अरविंद और संजय के साथ कार से देहरादून जा रहा था।
अंबाला सेंट्रल जेल पुल चढ़ने के दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया और कार एकदम से पिचक गई। कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बलदेव नगर थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को कार से हटाया। उसके बाद कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है।