बस्ती : जिलाधिकारी ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई को लेकर तेवर सख्त कर दिए हैं। जिला प्रोबेशन कार्यालय के लिपिक को रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। डीएम आशुतोष निरंजन के मुताबकि, जीरो टॉलरेंस और बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर मातहतों को कई बार निर्देश दिए गए। बावजूद इसके अफसर कर्मचारी-बेलगाम थे। इसी क्रम में पुख्ता सबूत और जांच के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक गौरव सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। गौरव पर नियुक्ति मामले में घूस मांगने और रकम को खाते में जमा करने के सबूत के साथ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश सिंह ने कोतवाली में दी गई तहरीर बताया कि गौरव सिंह ने वन स्टाफ सेंटर में नियुक्ति के नाम पर वसूली गई रकम को अपनी बहन और मां के बैंक खाते में जमा कराया है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से हुई थी, जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद गौरव सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई।