Mathura : राष्ट्रपति ने देखी अक्षयपात्र की रसोई, 32 नौनिहालों को परोसा भोजन

अक्षय पात्र की केन्द्रीयकृत रसोई का भ्रमण करके कार्य प्रणाली को बारीकी से समझा

मथुरा : वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित अक्षयपात्र फाउंडेशन में गुरुवार दोपहर पहुंचे राष्ट्रपति, उनकी पत्नी सविता, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय स्कूल के 32 बच्चों को भोजन परोसा। उसके उपरांत उन्होंने चन्द्रोदय मंदिर एवं अक्षयपात्र की रसोई का भी अवलोकन किया। इस दौरान संस्था के चेयरमैन मधु पंडित दास ने गुच्छ देकर सभी का स्वागत किया।

भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित अक्षय पात्र परिसर, वृन्दावन में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। संस्था के चेयरमैन मधु पंडित दास एवं वाइस चेयरमैन चंचलापति दास ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। वृंदावन नगर के बाटी, गौंदा आटस, मघेरा, रामताल, देवी आटस, भरतिया व नारायणपुर के शासकीय विद्यालयों से आए 34 बच्चों ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इसके पश्चात उन्होंने प्रांगण स्थित चंद्रोदय मंदिर में श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र के दर्शन किये और अक्षय पात्र की केन्द्रीयकृत रसोई का भ्रमण करके उसकी कार्य प्रणाली को बारीकी से समझा। इस दौरान संस्था के चेयरमैन मधु पंडित दास ने उन्हें वृन्दावन स्थित केन्द्रीयकृत रसोई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद राष्ट्रपति ने शासकीय विद्यालयों से आये बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा व अक्षय पात्र की मध्याह्न भोजन वितरण सेवा की सराहना की। इस अवसर पर डेयरी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी एवं संस्था के उपाध्यक्ष भरतर्षभा दास, युधिष्ठिर कृष्ण दास एवं संघ के प्रांत प्रचारक हरीशजी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com