दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, मॉरीशस, नेपाल, बांग्लादेश, कतर व भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे छात्रों व क्वालिटी एक्सपर्ट का लखनऊ में भव्य स्वागत
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल सम्मेलन’ (आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019) का भव्य उद्घाटन कल 27 नवम्बर, बुधवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों व प्रतिभागी छात्रों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी छटा प्रदर्शित करेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। ‘अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के छात्रों व क्वालिटी एक्सपर्ट के लखनऊ आगमन का सिलसिला लगातार जारी है। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, मॉरीशस, नेपाल, बांग्लादेश, कतर व भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे छात्रों व प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत किया। अपने अभूतपूर्व स्वागत से विदेशी मेहमान गद्गद् नजर आये और सभी ने एक स्वर से कहा कि यह सम्मेलन युवा पीढ़ी में क्वालिटी की भावना का विकास करने में मील का पत्थर साबित होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस द्वारा चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल सम्मेलन’ (आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019) का आयोजन 27 से 30 दिसम्बर 2019 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें विश्व के 16 देशों आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चीन, आयरलैण्ड, मलेशिया, मॉरीशस, नेपाल, कतर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, टर्की, थाईलैण्ड, अमेरिका, इंग्लैण्ड, यू.ए.ई. एवं भारत के क्वालिटी विशेषज्ञ एवं छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। सम्मेलन के अन्तर्गत जहाँ एक ओर क्वालिटी विशेषज्ञ अपने सारगर्भित विचारों से ‘शिक्षा में क्वालिटी’ की भावना पर प्रकाश डालेंगे तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न देशों की छात्र टीमें क्वालिटी पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे केस स्टडी प्रस्तुतीकरण, क्विज प्रतियोगिता, कोलॉज, वाद-विवाद, पोस्टर व स्लोगन मेकिंग एवं लघु नाटिका आदि के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान व हुनर का प्रदर्शन करेंगी। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 1000 से अधिक छात्रों व क्वालिटी विशेषज्ञों का लखनऊ आगमन हो रहा है।