आज पदभार संभालेंगे सीएम फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार
मुंबई : एनसीपी मुखिया शरद पवार ने कहा कि भाजपा सरकार बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी। एनसीपी ने भाजपा सरकार को समर्थन नहीं दिया है। राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनेगी। बहुमत का संख्या बल हमारे पास है। एनसीपी में फूट पड़ने के मुद्दे पर पवार ने कहा कि एनसीपी के 52 विधायक हमारे साथ हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सरकार गठन के लिए जरूरी संख्या बल महाविकास आघाड़ी के पास है। तीनों दलों के विधायकों के हस्ताक्षरवाला हलफनामा हमारे पास है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार आज थोड़ी देर बाद अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस बाबत पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है।
इस बीच, महाविकास आघाड़ी के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे हैं। राज्यपाल राजभवन में मौजूद नहीं हैं। लेकिन राज्यपाल के नाम पत्र और तीनों दलों के विधायकों का हस्ताक्षरयुक्त सूची राजभवन को दी गई है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा जिन विधायकों की सूची राज्यपाल को दी गई है, उसे खारिज करने की मांग की गई है।
अजीत पवार के साथ गए अनिल पाटिल, दौलत दरोडा और नरहरी झिरवल एनसीपी में वापस लौट आए हैं। एनसीपी विधायकों को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रखा गया है। अजीत पवार को केवल एक एनसीपी विधायक अन्ना बनसोडे का समर्थन प्राप्त है। इधर, शिवसेना नेता अनिल परब और गजानन कीर्तिकर जरूरी दस्तावेजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होनेवाली सुनवाई में शामिल होने दिल्ली पहुंच गए हैं।
लेकिन नहीं मानें अजीत पवार
एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने आज सुबह अजीत पवार से मुलाकात करके उन्हें मनाने की कोशिश की। लेकिन अजीत पवार अपने फैसले को बदलने तैयार नहीं हुए। मुलाकात के बाद अजीत पवार के घर से बाहर निकले भुजबल ने बताया कि अजीत से फिर बातचीत की जाएगी। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटील, जयंत पाटील और सुनील तटकरे ने अजीत पवार को मनाने की कोशिश की थी। परंतु, अजीत पवार ने अपना फैसला बदलने से इनकार कर दिया था।