शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल, इन शेयरों में आई तेजी

सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 80.25 अंकों की बढ़त के साथ 40,439.66 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 10 बजे तक अधिकतम 40,607.56 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 8.05 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,922.45 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,987.25 अंकों तक गया।

सेंसेक्स सोमवार को 10 बजकर 02 मिनट पर 247.26 अंकों की बढ़त के साथ 40,606.67 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 67.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,982.25 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 16 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Bharti Airtel, TATA STEEL, INFRATEL, JSW Steel और HINDALCO कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Zee Entertainment Enterprises Limited, YES BANK, HCL Technologies, BPCL और ICICI BANK कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

भारतीय रुपया आज सोमवार को मामूली तेजी के साथ खुला है। रुपया आज मात्र दो पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.69 पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.71 पर बंद हुआ था। वहीं, सोमवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.19 फीसद की तेजी के साथ 57.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव बिना किसी बदलाव के 62.37 डॉ़लर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com