कासगंज : शहर के सोरों गेट इलाके में रविवार की सुबह 7 बजे घर में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। घर में रखा लाखों रुपए का घरेलू सामान और नकदी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में किसी जनहानि होने की सूचना नहीं है। सोरों गेट इलाके में स्थित गली छेदा लाल निवासी फर्नीचर व्यवसाई राजीव वार्ष्णेय के घर में रविवार की सुबह 7 बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ। इसके बाद यहां आग लग गई।
आग ने धीरे-धीरे घर में रखा सभी सामान अपनी चपेट में ले लिया। टीवी फ्रिज एसी वाशिंग मशीन सहित समस्त घरेलू उपकरण आग में जल गए। धीरे-धीरे आग कमरों में फैलती गई कमरों में रखी सेफ अलमारियां भी जल गई। इसमें रखी नकदी भी जल गयी। घटना की जानकारी आनन-फानन में पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को दी गई विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। इस मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग के एएसआई राजकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां संभवत शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।