IJU कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ
-अरुण कुमार राव
इम्फाल : इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन(आईजेयू) की दो दिवसीय नेशनल मीटिंग मणिपुर की राजधानी इम्फाल के मणिपुर विश्वविद्यालय में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वजीत सिंह सूचना मंत्री, गीतार्थ पाठक कार्यवाहक अध्यक्ष आईजेयू, सबीना इंद्रजीत सेक्रेटरी जनरल आईजेयू ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना मंत्री, मणिपुर सरकार ने मीडिया के महत्व को बताते हुए कहा कि मणिपुर के विषय मे जो गलत सूचना है उसको दूर करने मे सहयोग करें ताकि मणिपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिले और इसका आर्थिक विकास हो। अपने संबोधन में उन्होंने मणिपुर की संस्कृति, सभ्यता और प्राकृतिक सौंदर्य की चर्चा करते हुए मणिपुर को धरती का दूसरा स्वर्ग कहा। उन्होंने हिंदी और राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने पर जोर दिया। पत्रकारों को विभिन्न तरह के सुविधाओं के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन दिलाने की बात कही।
आईजेयू की महासचिव और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट की उपाध्यक्ष सबीना इंदजीत ने पत्रकारों के सुरक्षा व आर्थिक सहयोग प्रदान करने की मांग की क्योंकि पत्रकारों का कार्य जोखिम भरा होता है। आईजेयू के कार्यकारिणी अध्यक्ष गीतार्थ पाठक ने सभी पत्रकारों को हर प्रकार से मदद की मांग की, जिस पर मंत्री ने अपनी सहमति जताते हुए भारत सरकार से पुरजोर सिफारिश करने का आश्वासन दिया और मणिपुर में जल्द ही लागू कराने की बात कही।
कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश से सुशील सिल्वानो, आर डी बाजपेयी, डॉ शैलेश पांडेय, डॉ शशिधर मिश्र (संयोजक देवरिया) अरुण कुमार राव (प्रदेश कोषाध्यक्ष) आंध्रप्रदेश से राघवेंद्र मिश्रा, ओडिशा से श्रीनिवास राव,गौरीशंकर पटनायक, गोहाटी से बेदब्रत लहकर, छत्तीसगढ़ से बी दी निजामी, इजहार साहब, भूटान से केलजंग वांगचक, उत्तराखंड से गिरीश पंत, उमाशंकर मेहता,सहित केरला, सिक्किम आदि प्रदेश से पत्रकारगण उपस्थित रहे।